Thursday 3 September 2015

हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी प्रतियोगिताओं में अधिकारियों/कार्मिंकों की सहभागिता

हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी प्रतियोगिताओं में अधिकारियों/कार्मिंकों की सहभागिता: राजभाषा व‍िभाग
सं0-11034/15/2015-रा.भा. (नीति)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
(राजभाषा विभाग)
एन.डी.सी.सी.-।। बिल्डिंग, 'बी' विंग, चाैथा तल,
जयसिंह रोड, नई दिल्ली, दिनांक 1 सितम्बर, 2015

कार्यालय ज्ञापन



विषय: हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी प्रतियोगिताओं में अधिकारियों/कार्मिंकों की सहभागिता।
प्रति वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में विभाग की ओर से जारी कार्यालय ज्ञापन सं. 1/14034/2/87-रा.भा(क.1 ) दिनांक 21 .4.1987 तथा दिनांक 23.9.1987 के अनुक्रम में हिंदी दिवस/ सप्ताह/ पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकारियों/ कार्मिकों की सहभागिता के संबंध में निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी करने का निदेश हुआ है:

  1. इन प्रतियोगिताओं मे इसके आयोजनकर्त्ता/हिंदी अनुभाग/प्रभाग तथा केन्द्रीय सचिवालय राजभाषा कैडर के अध‍िकार‍ियों/कर्मचारियों को छोड़ कर अन्य सभी संवर्ग के नियमित अधिकारी/ कर्मचारी/ नियमित एम.टी.एस. भाग ले सकते हैं।
  2. जिन अधिकारी/कर्मचारी की तैनाती हिंदी आशुलिपिक/ टंकक के रूप मे हुई है, वे हिंदी आशुलिपि/टंकण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते, तथापि अन्य प्रत‍ियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
2. यह आदेश इस कार्यालय ज्ञापन के जारी होने की तारीख से लागू होगा।

3. इसे सच‍िव (रा.भा.) के अनुमोदन से जारी किया जाता है।


(डा. श्रीप्रकाश शुक्ल)
संयुक्त न‍िदेशक (नीत‍ि)

participation-in-hindi-competition-rajbhasha-vibhag-order


Read more: http://www.staffnews.in/2015/09/participation-in-hindi-competition-rajbhasha-vibhag-order.html#ixzz3kduNalNW
Under Creative Commons License: Attribution Share Alike
Follow us: @karnmk on Twitter | cgenews on Facebook

No comments:

Post a Comment