Friday 11 September 2015

20th All India Postal Carrom Tournament at Postal Training Centre Saharanpur ( 10/09/2015)

डाक प्रशिक्षण केंद्र,सहारनपुर-247002
20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता 2015
07 सितंबर 2015 से 11 सितंबर 2015
प्रेस विज्ञप्ति        दिनांक10.09.15
डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक07.09.15 से प्रारम्भ हुई 20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में डबल्स नॉक आउट के मुक़ाबले सम्पन्न हो चुके हैं जिसमे पुरुष वर्ग में तमिलनाडु एवं महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश विजेता रहें |

          पुरुष वर्ग के डबल्स मुक़ाबले में तमिलनाडु के श्री सी भारतीदासन और जी डी किशोर कुमार ने अपनी ही टीम के आर धारानी कुमार एवं के तमिल सेलवन को 25-1, 21-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद ओवेश एवं इमरान खान ने आंध्र प्रदेश के वी सिवानन्द रेड्डी एवं एम ए हलीम को 25-2, 24-10 से हराकर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया |
          महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश की यू सविता देवी एवं ए रमाश्री ने तमिलनाडु की ए पोन्नारसी एवं आशा पद्मनाभन को    17-15, 10-03 से हराकर महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कियाजबकि महाराष्ट्र की सोनल व सुरेखा ने कर्नाटक की एस चंडिका एवं डी वी इन्दिरा को 19-0, 6-8, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया | अपनी- अपनी टीमों के बेहतर प्रदर्शन से तमिलनाडु  की कोच श्रीमती सुगन्ती जयसीलनमैनेजर एम ई सेकर, आंध्र प्रदेश के कोच श्री एस राजेन्द्र ,  मैनेजर श्रीपती कामले, उत्तर प्रदेश के कोच श्री पी के निगम,मैनेजर श्री शंकर चंद एवं महाराष्ट्र के कोच श्री गजनन्द पाटिलमैनेजर श्री अजीत सावंत प्रफुल्लित मुद्रा में देखे गए |
          इस मौके पर केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष  श्री अभिषेक सिंह जी  ने विजेता खिलाड़ियों एवं उनके कोच व मैनेजर आदि को जीत की हार्दिक बधाई दी एवं भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डाक विभाग का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया |
          खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभूचिकित्सा अधिकारी डा. आकाश जैनउत्तर प्रदेश डाक परिमंडल खेल सचिव श्री आर पी सिंहसहायक निदेशक (प्रशासन) श्री पी के सिंहश्री ओमपाल सिंह (पीटीआई), श्री ए के मिश्र सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एच के राव सहायक निदेशक (प्रशिक्षण),  श्री एस के अग्रवाल सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री दुष्यंत कुमार सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एस के बुनकर (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए के जैन (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए एम  मिश्रा, नरेंद्र कुमार, ए एस भंडारी, ज्ञान सिंह, ए के मुलासी सभी (प्रशिक्षक) व श्री दिनेश तोमर (का. पर्य.), एच.एन सिंह, अनिल त्यागी, रोशन लाल, ए.के आर्य, संजय चौहान, आशीष वर्मावसु, हीना अरोड़ा, जग प्रवेश, सुधाकर लखेड़ा, उसमान खान (सभी का. स.) उपस्थित रहे |
दिनांक 11.09.15 को  महिला एवं पुरुष वर्ग के सिंगल्स नॉक आउट मुकाबलों में सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल के रोचक मैच देखने को मिलेंगे तदुपरान्त केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष  श्री अभिषेक सिंह जी  के कर कमलों द्वारा अपराहन 03:00 बजे समापनसमारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा 
                  
Men’s Doubles: UP V/s AP for Third Position

Women’s Doubles Final AP v/s TN 
Source: SAPost blog

No comments:

Post a Comment